कुशीनगर – विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर, मोटी रकम वसूलने वाले गैग का पर्दाफाश।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
कुशीनगर से बड़ी ख़बर :- 03 लाख नगद , 225 पासपोर्ट, सैकड़ों बीजा, 20 अदद फर्जी मुहर, 22 सिम कार्ड भारी मात्रा में इलेक्ट्रानिक उपकरण, कूटरचित दस्तावेजों (कुल कीमत लगभग 24 लाख रूपये) के साथ 08 शातिर अपराधी गिरफ्तार।
✓ पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग पर रोकथाम हेतु टीमें गठित की गयी थी जिसके क्रम में साइबर थाना व थाना रविन्द्रनगर धूस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त करते हुये 07 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । इनके द्वारा लोगों को विदेश में नौकरी का झांसा देकर कूटरचित दस्तावेज आनलाईन इलेक्ट्रानिक उपकरणों से एडिट कर फर्जी मुहरों की सहायता से पासपोर्ट बन्धक के रूप में रखकर उनसे बड़ी मात्रा में धन अर्जित किया जाता है । 1.मनोज कुमार यादव उर्फ राहुल राय पुत्र दुलारचन्द यादव सा0 सिसई थाना गोरेयाकोठी जनपद सिवान बिहार 2.पीताम्बर उर्फ अभिजीत राव पुत्र परमेश्वर राव सा0 कुमबरगांवा थाना नामकुम जनपद रांची झारखण्ड 3.राजेश कुमार उर्फ संतोष गुप्ता पुत्र भिन्डर सिंह उर्फ रविन्द्र राजभर सा0 खैराती थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार 4.विकास कुमार यादव उर्फ अमित कुमार पुत्र जगलाल यादव सा0 बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार 5.नितीश कुमार पुत्र शम्भू सिंह सा0 बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार 6.संजय कुमार यादव पुत्र दुलारचन्द यादव सिसई थाना गोरेयाकोठी जनपद सिवान बिहार 7.मिथिलेश कुमार यादव पुत्र जगलाल यादव सा0 बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 225 अदद पीडित लोगो के पासपोर्ट (बन्धक) , 03 लाख नगद रुपये , 01 अदद स्कार्पियो, 01 अदद मोटरसाइकिल, 03 अदद लैपटाप, 01 अदद ,01 सीपीयू, 01 अदद प्रिंटर,13 अदद मोबाइल फोन, दर्जनो फर्जी आफर लेटर और रिज्यूम क्यूआर कोड, एक अदद की बोर्ड, 20 अदद फर्जी मोहर ,22 अदद फर्जी सिम कार्ड ,चेकबुक, एटीएम कार्ड, पीडित लोगो के बन्धक पासबुक ,मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र ,अन्य कागजात की बरामदगी की गयी तथा बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0स0 147/2024 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस थाना रविन्द्रनगर धूस पर पंजीकृत किया गया तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
✓ क्या है इनके अपराध का तरीका !
यह एक संगठित गिरोह है इनसे पूछ-ताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि ये लोग जनता के लोगों को विदेश भेजने में नौकरी दिलाने के नाम पर उनको छल व कपट कर व धोखा धडी से अपने झांसे में फंसाते है तथा उन्हे अपने पास मौजूद इलेक्ट्रानिक उपकरणो की सहायता से कूट रचित वीजा, जाब आफर अपने पास मौजूद कूट रचित मुहरो की सहायता से देकर तथा विश्वास में लेकर लाखो रुपये का अवैध धन अर्जित करते है तथा कुछ महिनो बाद उस स्थान पर बनाये गये आफिस को छोड़कर चले जाते है तथा उक्त अपराध से अर्जित अवैध धन को आपस में बटवारा कर लेते है हमारे उपरोक्त गैंग कुछ वर्ष पुर्व हमलोगो नें अपने सदस्यों से मिलकर रामकृष्ण नगर थाना कृष्णानगर पटना बिहार कई स्थानों जैसे गैलेक्सी इन्टरप्राइजेज नाम से ऐसा ही फर्जीवाणा गैंग चलाते थे तथा उपरोक्त के फर्जीवाणे व साइबर अपराध के बारे में सक हुआ क्योकि हम लोग सैकड़ो भोले भाले लोगो को विदेश मे नौकरी दिलाने का उनसे छल व कपट कर धोखा धड़ी से लाखो रुपये अवैध धन अर्जित कर लेते है इस बात की भनक पटना के आस पास के लोगो को लग गयी थी इसलिए हम लोग वहा से भाग कर उपरोक्त गैग के सक्रिय सदस्यो के साथ पडरौना कुशीनगर कृष्णा हास्पिटल के सामने बाजाज फाइनेंस कम्पनी के उपर प्रथम तल पर सालिया खातुन पत्नी नसीउज्जमा सिद्दीकी के मकान में जय अम्बे इन्टरप्राइज आदि भिन्न-भिन्न स्थानों पर अपना अड्डा बनाकर लोगों से ठगी का काम करते है यह गैंग पीड़ितों के पासपोर्ट, बीजा आदि को बन्धक के रूप में रख लेते हैं तथा बाद में उनसे अधिक धन अर्जित करते हैं । जिनके साथ इस गैंग ने फ्राड किया था वे लोग बिहार राज्य के सिवान,गोपालगंज, बेतिया तथा उ0प्र0 के जनपद कुशीनगर, गोरखपुर,देवरिया,महराजगंज बलिया के रहने वाले हैं।
✓ पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0स0 147/2024 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2) बीएनएस थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- मनोज कुमार यादव उर्फ राहुल राय पुत्र दुलारचन्द यादव सा0 सिसई थाना गोरेयाकोठी जनपद सिवान बिहार।
- पीताम्बर उर्फ अभिजीत राव पुत्र परमेश्वर राव सा0 कुमबरगांवा थाना नामकुम जनपद रांची झारखण्ड।
- राजेश कुमार उर्फ संतोष गुप्ता पुत्र भिन्डर सिंह रविन्द्र राजभर सा0 खैराती थाना हुसैनगंज जनपद सिवान बिहार।
- विकास कुमार यादव उर्फ अमित कुमार पुत्र जगलाल यादव सा0 बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार।
- नितीश कुमार पुत्र शम्भू सिंह सा0 बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार।
- संजय कुमार यादव पुत्र दुलारचन्द यादव सिसई थाना गोरेयाकोठी जनपद सिवान बिहार।
- मिथिलेश कुमार यादव पुत्र जगलाल यादव सा0 बिश्वम्भर पुर थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार।
- विनय कुमार यादव पुत्र जितेन्द्र यादव सा0 खोड़ी पालड़ जद्दी टोला पारसपट्टी थाना जामो बाजार जनपद सिवान बिहार।
बरामदगी का विवरणः
- 225 अदद पीडित लोगो के पासपोर्ट (बन्धक)
- 03 लाख नगद रुपये
- 01 अदद स्कार्पियो मूल्य 15 लाख रुपये
- 01 अदद मोटरसाइकिल मूल्य 90 हजार
- 03 अदद लैपटाप मूल्य 1.5 लाख रुपये
- 01 अदद मानीटर मूल्य 15 हजार रुपये
- 01 सीपीयू मुल्य 10 हजार रुपये 01 कीबोर्ड
- 01 अदद प्रिंटर मूल्य 18 हजार रुपये
- 13 अदद मोबाइल फोन मूल्य 03 लाख रुपये
- दर्जनो फर्जी आफर लेटर व रिज्यूम व क्यू आर कोड
- 20 अदद फर्जी मोहर व 22 सिम कार्ड
- चेकबुक व एटीएम कार्ड
- पीडित लोगो के बन्धक पासबुक व मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र व अन्य कागजात।
✓ गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष श्री विनय कुमार मिश्र थाना रविन्द्रनगर धूस जनपद कुशीनगर,निरीक्षक श्री मनोज कुमार पंत थाना साइबर, व0उ0नि0 श्री जीत बहादुर यादव थाना रविन्द्रनगर धूस, उ0नि0 विजय यादव थाना साइबर कुशीनगर, उ0नि0 श्री प्रकाश राय थाना साइबर, उ0नि0 श्री अनुराग यादव थाना रविन्द्रनगर धूस, उ0नि0 गनेश प्रजापति थाना रविन्द्रनगर धूस, उ0नि0 सौरभ द्विवेदी थाना रविन्द्रनगर धूस, प्रशि0उ0नि0 अभिलाष कुमार झा थाना रविन्द्रनगर धूस, हे0का0 चन्द्रजीत यादव थाना रविन्द्रनगर धूस, हे0का0 राधेश्याम यादव थाना रविन्द्रनगर धूस, हे0का0 धीरेन्द्र कुमार थाना रविन्द्रनगर धूस, हे0का0 विजय कुमार थाना साइबर, का0 शुभेन्दु उपाध्याय थाना रविन्द्रनगर धूस, का0 विशाल सिंह थाना रविन्द्रनगर धूस, का0 अमरनाथ सरोज थाना रविन्द्रनगर धूस व अन्य पुलिस टीम मौजुद रही। पुलिस अधिक्षक कुशीनगर सन्तोष मिश्रा द्वारा बताया गया कि सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 20 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।