ब्रेकिंग/कुशीनगर – जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित रंगारंग कार्यकर्म में विवाद के चलते आज सुबह जमकर हुई मारपीट।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
✓ कुशीनगर जनपद के नादह गांव में आज सुबह जमकर हुई मारपीट।
✓ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम ( आर्केस्ट्रा ) में उपजे विवाद को लेकर हुई मारपीट।
✓ सूचना पर पहुंची कसया पुलिस ने कुछ को किया गिरफ्तार, तो कुछ मौके से फरार।
नादह/कुशीनगर :- मामला कसया थाना क्षेत्र के नादह गांव का है जहां, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में आयोजित रंगारंग आर्केस्टा कार्यक्रम में उपजे विवाद को लेकर आज सुबह जमकर मारपीट हुई! घटना की सुचना पाते ही भारी संख्या में कई थानों की फोर्स पहुंच गई, मारपीट में शामिल सभी लोगों को पकड़ने में पुलिस टीम लगी हुई है! पुलिस फोर्स के गांव में पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नादह के वादी गनेश गुप्ता द्वारा सूचना दिया गया कि कुछ लोगों द्वारा उनको मारा-पीटा व उनके साथ अभद्रता की गयी है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है तो वहीं अन्य आरोपी फरार हो गए हैं।
✓ घटना के संबंध में बताते क्षेत्राधिकारी कसया, श्री कुन्दन कुमार सिंह!