कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ मिश्रौली डोल मेला।

0
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ जनपद कुशीनगर के विवादित डोल मेले को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने झोंकी ताकत।                                      
✓ कड़ी सुरक्षा के बीच मिश्रौली डोल मेला हुआ सम्पन्न।

मेले की सफाई करते सफाई कर्मी

✓ डोल मेले का शुभारंभ विश्राम पट्टी मिश्रौली में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री राजेश्वर सिंह द्वारा फीता काट कर शुरू किया जाता है, जिस क्रम में इस वर्ष भी उनके द्वारा फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया गया।

फीता काटते दर्जा प्राप्त मंत्री व डोल आयोजक श्री शम्भू मिश्र


✓ डोल मेले में कइयों ने दिखाए करतब तो कुछ ने नृत्य कर मेले का बढ़ाया शोभा।
✓ प्रशासन द्वारा कराई गई डोल रखने के स्थान की साफ सफाई।


✓ मेले में पुलिस प्रशासन के अलावा सफाई कर्मी व स्वस्थ टीम भी होती है मौजूद।

मिश्रौली/पड़रौना :- कुशीनगर जनपद के मिश्रौली विवादित डोल मेले को सकुशल संपन्न कराने में जनपद के आला अधिकारियों ने हर सम्भव प्रयास करते हुए मेले को संपन्न कराया!


✓ बताते चलें कि मिश्रौली डोल मेला लगभग पिछले तीन दशकों से मनाया जा रहा है लेकिन हर दूसरे या तीसरे साल मेले में कुछ अराजकतत्वों द्वारा मेले की गरिमा को ठेस पहुंचा दिया जाता रहा है यही कारण है कि मिश्रौली डोल मेला तीन दशकों से विवाद के चलते प्रशासनिक देख रेख में कराया जाता है। इस वर्ष भी सोहरौना में कुछ तथाकथित लोगों द्वारा श्रीकृष्ण झांकी (डोल) पर गोबर फेंकने जैसा कृत्य कर दिया गया, जिसके चलते मेले सोहरौन में विवाद खड़ा हो गया! वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बीच बचाव करने के पश्चात डोल लगभग तीन से चार घंटे लेट मेले में पहुंचा तब जाकर मिश्रौली डोल मेले की शुआत हुई। पिछले कई वर्षों से विवाद की जंजीरों में जकड़ा हुआ है, प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर लगने वाले डोल मेले में कहीं न कहीं कुछ अराजक तत्वों द्वारा कुछ ना कुछ ऐसे कृत्य कर दिए जाते हैं, जिससे डोल मेला प्रभावित हो जाता है, जिसके चलते जिला प्रशासन को नाकों चने चबाने पड़ते हैं।                                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed