महिलाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर: 18 नवंबर को आयोजित होगा ‘पिंक रोजगार मेला’।
धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर
कुशीनगर :- जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से ‘पिंक रोजगार मेला’ का आयोजन किया जा रहा है। यह एक दिवसीय मेला 18 नवंबर 2024 को शिवदुलारी देवी दलडपट शाही महिला महाविद्यालय, अहिरौली कुसम्ही, रामकोला के परिसर में आयोजित होगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की 5 से 6 कंपनियों के भर्ती अधिकारी उपस्थित रहेंगे। यह मेला केवल स्नातक और परास्नातक उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष की महिला अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया गया है। कंपनियां विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेंगी।
✓ क्या है पंजीकरण की प्रक्रिया?
महिला अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर संबंधित कंपनियों में अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। सभी अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 10 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचने की सलाह दी गई है।