बरेली में भाजपा नेता से बदसलूकी करने वाले थाना इंचार्ज को निलम्बित करने की मांग तेज हो गई है।
भाजपा नेता से बदसलूकी करने वाले थाना इंचार्ज को निलंबित कर विभागीय जांच करने की मांग की बरेली : बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी भाजपा कार्यकर्ता और प्रधान प्रतिनिधि के साथ थाना प्रभारी भुता द्वारा बदसलूकी करने का आरोप लगाते ग्राम प्रधान संगठन ने एसएसपी से शिकायत कर तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को निलंबित करने और विभागीय जांच करने का आदेश देने की मांग की है।ग्राम प्रधान संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता और प्रधान प्रतिनिधि अरुण पटेल ने बताया कि वह भाजपा के कार्यकर्ता हैं और उनके साथ भुता प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार द्वारा बदसलूकी और हाथापाई की गई है। इसी को लेकर आज ग्राम प्रधानों के संगठन के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अरुण पटेल ने थाना प्रभारी भुता को निलंबित करने और विभागीय जांच करने का आदेश पारित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरीके का व्यवहार किया गया तो निश्चित तौर पर पुलिस से लोगों का विश्वास उठ जाएगा और भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम करना मुश्किल हो जाएगा। शिकायत के दौरान संजीव कुमार , अरुण पटेल , नन्हे प्रधान ,विरोध कुमार प्रधान , राजीव कुमार , छेदालाल , संतोष कुमार , डालचंद , रंजीत सिंह आदि मोजूद रहे ।
बाइट नन्ने प्रधान