दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में प्रताड़ित करने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने किया धरना प्रदर्शन।
डेस्क/आपकी आवाज़ न्यूज
बरेली :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जेल के अंदर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम सिंह मौर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को ज्ञापन दिया।
कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली शराब घोटाले के नाम पर राजनीतिक षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार कर अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया गया जबकि आज तक उनके खिलाफ कोई भी सबूत (E.D) ई डी और सीबीआई कोर्ट में रख नही पाई है उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से परेशान होकर सरकार सत्ता का दुरुपयोग करते हुए अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर प्रताड़ित कर रही है केजरीवाल को सही इलाज नहीं दिया जा रहा है जबकि उनका शुगर लेवल कई बार 50 तक चला जा रहा है जो की जानलेवा है वह जनता के हित में दिल्ली में शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे क्षेत्र में लगातार बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी की संपूर्ण देश में निरंतर बढ़ती लोकप्रियता के कारण सरकार डरी हुई है और केजरीवाल को जेल में डाला हुआ है
ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि इस प्रकरण में न्याय हो और केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को तुरंत खारिज किया जाए और और उनके इलाज की मुकम्मल व्यवस्था की जाए। ज्ञापन देने बालो में कमरुद्दीन सैफी, साने आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय कुमार, कृष्ण भारद्वाज, बसंत कुमार सिंह चौहान आदि मोजूद रहे।