कुशीनगर में बिहार से आ रही बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, 10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल।

0
image_editor_output_image-161753200-1734876417325.jpg
Spread the love

धनंजय कुमार पाण्डेय, आपकी आवाज़ न्यूज, कुशीनगर

✓ तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव मधुरीया चौहानपट्टी में शैक्षणिक भ्रमण में आए बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल।

कुशीनगर :- तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव मधुरीया चौहानपट्टी के घाघी पुल के समीप रविवार को दिन के लगभग 11 बजे कोचिंग संचालक द्वारा कोचिंग के बच्चो को बस मे बैठाकर शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाते समय बच्चो से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया, जीससे बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे मे पलट गई। जिसमें लगभग दर्जनों छात्र छात्राएं घायल हो गए! दुर्घटना की बाद जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणो व पुलिस ने सभी घायलो को एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर पर भर्ती कराया, जहां पर सभी घायल बच्चों का उपचार चल रहा है, एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय पररेफर कर दिया।

               रविवार को बिहार प्रांत के सिवान जिले के थाना धनौती के धनौती मठ गांव भरथुई मोड़ स्थित एम स्टडी प्वाइंट कोचिंग क्लास के बच्चो को लेकर संचालक द्वारा बस से शैक्षणिक भ्रमण हेतु ले जाया जा रहा था, वह बस अभी तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव मधुरीया चौहान पट्टी घाघी पुल के समीप हाईवे पर ही पहुंची हुई थी कि, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस मे ठोकर मार दिया, जिससे बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे मे पलट गई, इसमे सांवली कुमारी, अदिती यादव, आलिया खातुन, नुसरत खातुन, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, सुरज कुशवाहा, गीता कुशवाहा, ब्युटी कुशवाहा, श्री भाग्य कुमारी, दिपाली, उज्जवल कुमार, समीर अंसारी, गोली कुमार, पंकज कुमार, साहिल रजा, सुजीत कुमार, अमन कुमार, अर्जुन कुमार, नित्य कुमार, बिट्टू कुमार, आशु यादव, तनुजा खातुन, हिमांशु, महेन्द्र, प्रिंस कुमार, रित्विक कुमार, सुमित कुमार, आदि प्रमुख रूप से घायल हो गए। बस पलटते ही स्कूली बच्चो मे चीख पुकार मच गयी, सभी बच्चे मदद के लिए चिखने चिल्लाने लगे! बस पलटने की आवाज सुनते ही गांव के लोग दुर्घटना स्थल की  ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणो ने इसकी सुचना तत्काल नजदीकी पुलिस को दी। इसकी जानकारी होते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार चौकी प्रभारी मधुरीया जितेंद्र कुमार उप निरीक्षक हरेन्द्र प्रसाद मय फोर्स मौके पर पहुंच ग्रामीणो की मदद से घायलो को एम्बुलेंस मंगा सी एच सी फाजिलनगर भेज दिया। घायलों के अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक बच्चों के उपचार मे जुट गये।इसकी सुचना मिलते ही जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह अस्पताल पहुंच घायल बच्चो का हाल चाल जाना और मातहतो को जरुरी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed